By Prabhasakshi News Desk | Feb 25, 2025
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब भी बोल्ड और ग्लैमसर एक्ट्रेस की बात की जाएगी तो सबकी जुबान पर सबसे पहले बस एक ही नाम आता है और वो है उर्वशी रौतेला। बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के चाहने वालों की लंबी कतार है। आज यह अभिनेत्री अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं। उर्वशी अपनी हॉटनेस तो कभी क्रिकेटर के लिए अपने किए प्यार के इजहार के चलते उर्वशी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उर्वशी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने गानों के लिए चर्चा में रहती हैं। उर्वशी की बोल्डनेस के कायलों को शायद ही पता हो कि उर्वशी रौतेला का उत्तराखंड से खास नाता है।
उत्तराखंड में हुआ था जन्म
उत्तराखंड से उनका बहुत खास नाता है और हरिद्वार तो उनके दिल में बसता है। हरिद्वार में ही उर्वशी रौतेला पैदा हुई थी। 25 फरवरी 1994 को हरिद्वार में जन्मी उर्वशी संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती है। उर्वशी के पिता मनवर रौतेला एक बिजनेसमैन हैं और मां मीरा रौतेला भी एक बिजनेसवीमेन हैं। अपनी स्कूल की पढ़ाई उत्तराखंड में पूरी करते ही वह अपने सपनों को पंख देने के लिए दिल्ली चली गईं।
बचपन से ही मॉडलिंग में रही दिलचस्पी
उर्वशी को बचपन से ही एक्टिंग, डांसिंग और मॉडलिंग में दिलचस्पी रही है। उनकी स्कूली पढ़ाई उत्तराखंड के कोटद्वार के डीएवी स्कूल से हुई और स्कूल में ही उन्होंने ग्लैमर की ओर कदम रखा। उन्होंने कई ब्यूटी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और विजेता का ताज भी पहना। उर्वशी सबसे अधिक ब्यूटी टाइटल जीतने वाली अदाकारा हैं।
फिल्मों में डेब्यू कर लोगों को बनाया दीवाना
उर्वशी रौतेला के बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2013 में फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से हुई थी। इस फिल्म में उर्वशी की तारीफ हुई और बॉलीवुड को एक नई एक्ट्रेस मिल गई। इसके बाद उर्वशी ने कई फिल्मों में काम किया। न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में भी हाथ आजमाया। इसके साथ ही उन्होंने म्यूजिक वीडियो से एक अलग पहचान बनाई।
क्रिकेट और क्रिकेटर से माना जाता है खास प्रेम
अक्सर उर्वशी रौतेला कई कारणों से चर्चा में रहती है। कभी अपने क्रश को लेकर, तो कभी अपने क्रश को स्टॉक करने को लेकर। ये क्रश कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम का एक खास खिलाड़ी है। उर्वशी रौतेला अक्सर क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर कई सारे पोस्ट करती रहती है। ऋषभ पंत के साथ इनके रिश्ते को लेकर काफी समय तक चर्चा रही। ऋषभ के एक्सीडेंट के वक्त उर्वशी के अस्पताल भी पहुंचने की खबरें थी। खैर कई लोगों ने उनको स्टॉकर भी बता दिया था।
करोड़ों की मालकिन हैं उर्वशी
देश ही नहीं दुनिया भर में उर्वशी रौतेला अपने ग्लैमर और स्टाइल के बल पर मशहूर हैं। ट्रॉफी रिवील करने से लेकर अपने फैशन शो की जज बनने तक उर्वशी हमेशा चर्चा में रहती हैं। भले ही वह फिल्मों से दूर हों, लेकिन उर्वशी की कमाई लाखों ही नहीं करोड़ों में है और वे एक बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। उर्वशी रौतेला की नेट वर्थ 236 करोड़ रुपये के आप-पास बताई जाती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह महीने का 45 लाख रुपए से अधिक कमाती हैं। इस बोल्ड उर्वशी की कमाई भी काफी बोल्ड है।