By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2025
यमन की राजधानी को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी हवाई हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 अन्य लोग घायल हुए हैं। हूती विद्रोहियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अमेरिका हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर लगातार हमले कर रहा है। बहरहाल, अमेरिकी सेना की ‘सेंट्रल कमांड’ ने रविवार को हुए इन हमलों की जिम्मेदारी लेने वाला कोई बयान अभी तक जारी नहीं किया है।
हूती विद्रोहियों ने बताया कि ये हमले सना के शूब जिले में फरवा बाजार पर किए गए। इस क्षेत्र को अमेरिका ने पहले भी निशाना बनाया है। रविवार को हुए इन हमलों में देश के अन्य इलाकों को भी निशाना बनाया गया। इससे पहले, यमन के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले रास ईसा बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमले में 70 से अधिक लोग मारे गए थे और 171 अन्य घायल हो गए थे।