उत्तर कोरिया के खतरे का सामना करने के लिए अमेरिका व सहयोगियों ने सैन्य अभ्यास किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2023

सियोल। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने सोमवार को कोरियाई प्रायद्वीप के पास समुद्र में संयुक्त मिसाइल रक्षा अभ्यास किया। तीनों देश परमाणु हथियाार ले जाने में सक्षम उत्तर कोरियाई मिसाइलों के कारण बढ़ते खतरों का मुकाबला करने के लिए अपने सैन्य प्रशिक्षण का विस्तार कर रहे हैं। हाल के महीनों में दक्षिण कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण में तेजी आई है और 2022 की शुरुआत के बाद से उत्तर कोरिया ने अब तक विभिन्न रेंज की 100 से अधिक मिसाइलें समुद्र में दागी हैं।

इसे भी पढ़ें: Atiq Ahmed Updates, Karnataka election, Mamata Banerjee, Rahul Gandhi से संबंधित बड़ी खबरें

दक्षिण कोरिया-अमेरिका-जापान के अभ्यास के जवाब में उत्तर कोरिया जवाबी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकता है। उत्तर कोरिया एशियाई सहयोगियों के साथ अमेरिका के सैन्य अभ्यास की निंदा करता रहा है और उसे हमले के पहले का अभ्यास बताता है। विभिन्न देशों की गतिविधियों से क्षेत्र में हाल के महीनों में तनाव बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: शिगगांव सीट से CM बोम्मई लड़ेंगे चुनाव, लगातार तीन बार फहरा चुके हैं विजय की पताका

दक्षिण कोरिया की नौसेना ने कहा कि सोमवार को हुआ नौसेना अभ्यास उत्तर कोरिया से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों का पता लगाने, उन पर नज़र रखने और सूचनाओं को साझा करने की प्रक्रियाओं में विशेषज्ञता हासिल करने पर केंद्रित था। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने सोमवार को वायुसेना अभ्यास भी शुरू किया जिसमें अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू जेट सहित लगभग 110 युद्धक विमानों को शामिल किया गया। यह अभ्यास 28 अप्रैल तक चलेगा।

प्रमुख खबरें

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!