अमेरिका और साउथ कोरिया की वॉर ड्रिल से घबराया सनकी तानाशाह, सेना को कहा- परमाणु युद्ध की करो तैयारी

By अभिनय आकाश | Mar 20, 2023

सनकी तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से एक बार फिर परमाणु बम वाली धमकी सामने आई है। अमेरिका और साउथ कोरिया को उत्तर कोरिया के तानाशाह की तरफ से धमकी दी गई है। सेना को एटमी अटैक के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा गया है। बता दें कि अमेरिका और साउथ कोरिया की ड्रिल ने किम जोंग उन के गुस्से को भड़का दिया है। उत्तर कोरिया की तरफ से एक हफ्ते में चार बार मिसाइल परीक्षण भी कर लिया है। इसके साथ ही आठ लाख लोगों को सेना में भर्ती की तैयारी भी की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: Xi Jinping Russia Visit: जिनपिंग का सीक्रेट मिशन, वर्ल्ड ऑर्डर बदलने वाली मुलाकात, रूस को दिया ये ऑफर

किम की एटमी तैयारी

अमेरिका और साउथ कोरिया की वॉर ड्रिल ने सनकी तानाशाह को बौखला कर रख दिया है।  उत्तर कोरिया में बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया जा रहा है। डोंग सिंग साइट से उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागी है। किम ने फिर से अपनी छोटी बेटी के साथ इस युद्धाभ्या में हिस्सा लिया और इस दौरान मिसाइल लॉन्च होने से पहले आग की लपटें भी नजर आईं। एक हफ्ते में चार बार परीक्षण किया गया है।  

इसे भी पढ़ें: Swara Bhasker Wedding | किसी भारतीय ने नहीं बल्कि पाकिस्तानी डिजाइनर ने डिजाइन किया है स्वरा भास्कर का वेडिंग लंहगा

केसीएनएन ने किम के  बयान के हवाले से कहा कि मौजूदा परिदृश्य में दुश्मन देश डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपपल्बिक ऑफ कोरिया के खिलाफ आक्रामक रूख अपना रहे हैं। किम ने कहा कि डीपीआरके के पास ऐसी परमाणु शक्ति है कि वो तत्परता के साथ दुश्म की चालों और नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है। हम किसी भी हालात से निपटेंगे और बिना किसी हिचकिचाहट के अपने महत्वपूर्ण मिशन को पूरा करेंगे।  

प्रमुख खबरें

Payal Gaming Private Video | कौन हैं पायल गेमिंग? प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद विवादों में घिरी, MMS पर मचा बवाल

नाम में राम होने से कुछ भी करने की छूट नहीं मिल जाती..., MGNREGA विवाद पर बोले RJD सांसद मनोज झा

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Movie Review | कपिल शर्मा की फिल्म एक बार देखने लायक है, कॉमेडी-प्यार का कॉकटेल है फिल्म

Ashes: एलेक्स कैरी के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत, इंग्लैंड के खिलाफ 326/8 का स्कोर