अमेरिका ने यूक्रेन को दी सैन्य हथियारों की बिक्री की मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2019

वाशिंगटन। विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन को 150 टैंक रोधी मिसाइलों समेत अन्य सैन्य उपकरणों की बिक्री संबंधी सौदे को मंजूरी दे दी है। रूस समर्थित अलगाववादियों से लड़ने में देश की मदद देने के मकसद से यह फैसला किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान के प्रतिनिधियों ने इमरान खान से की मुलाकात, अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया पर की चर्चा

 

रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी के एक नोटिस में कहा गया है कि 3.92 करोड़ डॉलर के इस सौदे में जैवलिन मिसाइल की 10 प्रक्षेपण इकाईयां एवं संबंधित उपकरण शामिल हैं। एजेंसी ने कांग्रेस को सूचित करने के बाद बृहस्पतिवार को इस सौदे का ऐलान किया। कांग्रेस में नेताओं ने इस हफ्ते सौदे को शुरुआती मंजूरी दी थी।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने चीन को अपने प्रतिद्वंदी बाइडेन और उनके बेटे की जांच करने को कहा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में यूक्रेन को दी जाने वाली आर्थिक सहायता देने में देरी की थी क्योंकि वह चाहते थे कि यूक्रेनी राष्ट्रपति पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे की जांच करे। यह सौदा उस वित्तीय सहायता पैकेज का हिस्सा नहीं है। 

प्रमुख खबरें

Congress की स्थापना हिंदू धर्म और उसके सत्य के सिद्धांत पर हुई : Priyanka Gandhi

Noida में किसानों का विरोध-प्रदर्शन: शीर्ष अधिकारी ने किसान संघ के नेताओं के साथ बैठक की

Southern Brazil में भारी बारिश के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 29 हुई, 60 अन्य अब भी लापता

सुप्रिया की जीत से संसद में मोदी के लिए एक सांसद का समर्थन कम हो जाएगा : Sharad Pawar