अमेरिका ने प्रशांत महासागर में मादक पदार्थ ले जा रही एक और नाव पर हमला किया, चार लोग मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2025

अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी सेना ने पूर्वी प्रशांत महासागर में मादक पदार्थ ले जा रही एक और नाव पर हमला किया, जिससे उस पर सवार सभी चार लोग मारे गए।

यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब ट्रंप प्रशासन दक्षिण अमेरिका के समुद्री क्षेत्र में मादक पदार्थ माफियाओं के खिलाफ अपने अभियान को आगे बढ़ा रहा है। हेगसेथ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि खुफिया जानकारी थी कि नौका एक ऐसे मार्ग से गुजर रही है जिसे मादक पदार्थ तस्करी मार्ग के तौर पर जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि हमला अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में किया गया और अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हेगसेथ द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक नाव में विस्फोट के बाद आग लगते और धुआं निकलते हुए दिखाई दे रहा है। ट्रंप प्रशासन दक्षिण अमेरिका के तटीय जलक्षेत्र में लगभग दो महीने से अभियान संचालित कर रहा है और इस क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य बलों की उपस्थिति बढ़ा रहा है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची