दिल्ली हवाई अड्डे पर जीपीएस उपकरण के साथ अमेरिकी नागरिक पकड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2025

दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को एक अमेरिकी नागरिक को कथित तौर पर अनधिकृत ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) उपकरण ले जाने के आरोप में पकड़ा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि यात्री सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर एअर इंडिया की उड़ान से बैंकॉक जाने वाला था। उन्होंने बताया कि अमेरिकी नागरिक के पास गार्मिन कंपनी द्वारा निर्मित एक जीपीएस उपकरण था औरइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के कर्मियों ने उसे रोका।

सूत्रों ने बताया कि यात्री उपकरण ले जाने का प्राधिकार पत्र नहीं दिखा सका, जिसके बाद उसे आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। दूरसंचार नियमों के तहत भारत में जीपीएस उपकरण और उपग्रह फोन ले जाने पर प्रतिबंध है तथा उनके उपयोग को विनियमित किया जाता है।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन