अमेरिकी अदालत ने फलस्तीनी कार्यकर्ता महमूद खलील को अमेरिका में स्वतंत्र रूप से घूमने की अनुमति दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2025

अमेरिकी की एक संघीय अदालत ने महमूद खलील पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध हटा दिए हैं जिससे फलस्तीनी कार्यकर्ता को अमेरिका में रैलियों और अन्य कार्यक्रमों में बोलने की अनुमति मिल गई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने खलील के खिलाफ निर्वासन का मामला दर्ज कराया है। खलील को जून में लुइसियाना की एक आव्रजन जेल से रिहा किया गया था।

उन्होंने एक संघीय मजिस्ट्रेट न्यायाधीश से उन प्रतिबंधों को हटाए जाने का अनुरोध किया था, जिनके तहत उनकी यात्राएं केवल न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, वाशिंगटन डीसी, लुइसियाना और मिशिगन तक सीमित थीं।

मजिस्ट्रेट माइकल हैमर ने खलील को यात्रा की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी। हैमर ने यह भी आदेश दिया कि खलील अपनी यात्रा योजनाओं की अग्रिम सूचना अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) को दें।

गाजा में युद्ध के खिलाफ कोलंबिया विश्वविद्यालय में हुए विरोध प्रदर्शनों में प्रमुख रहे खलील को आठ मार्च को आईसीई एजेंट ने गिरफ्तार किया था। खलील ने हाल में कोलंबिया विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की और वह अमेरिका के स्थायी निवासी हैं। खलील को जून में एक अन्य संघीय न्यायाधीश ने रिहा कर दिया था।

प्रमुख खबरें

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल

BR Ambedkar Death Anniversary: संविधान निर्माता थे डॉ भीमराव आंबेडकर, देशसेवा की छोड़ी अनूठी छाप

आत्मविश्वास से सराबोर भारत, बना वैश्विक अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन: PM मोदी का उद्घोष

IndiGo crisis पर PM मोदी की सख्त नजर, टॉप ऑफिसियल को किया तलब