अमेरिका : दुर्घटना में मौत के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय मूल के ट्रक चालक को जमानत देने से इनकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2025

फ्लोरिडा राजमार्ग पर तीन लोगों की जान लेने वाले एक घातक हादसे के आरोपी भारतीय मूल के ट्रक चालक को अदालत ने शनिवार को जमानत देने से इनकार कर दिया। मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली।

हरजिंदर सिंह (28) पर वाहन दुर्घटना में मौत होने के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। उन पर अपने ट्रक से गलत तरीके से यू-टर्न लेने का आरोप है, जिसके कारण 12 अगस्त को फोर्ट पियर्स में घातक दुर्घटना हुई थी।

सिंह के ट्रक द्वारा गलत यू-टर्न लेने के कारण एक मिनीवैन उससे टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सिंह और उनके ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। ‘फॉक्स न्यूज’ की खबर के मुताबिक, सेंट लूसी काउंटी की न्यायाधीश लॉरेन स्वीट ने सिंह को जमानत देने से इनकार कर दिया।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची