By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के अधिकारियों ने स्टॉकटन में एक बच्चे की जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई सामूहिक गोलीबारी में तीन बच्चों और एक वयस्क की हत्या के बाद संदिग्ध की तलाश के लिए जनता से उसके बारे में कोई भी जानकारी देने की अपील की है।
सैन जॉक्विन काउंटी शेरिफ के कार्यालय की प्रवक्ता हीदर ब्रेंट ने कहा, ‘‘यह दिल दहला देने वाली घटना है।’’ उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि यह एक ‘‘लक्षित घटना’’ थी जो एक बैंक्वेट हॉल में हुई, जहां शनिवार रात 100 से अधिक लोग इकट्ठा हुए थे। ब्रेंट ने कहा कि मृतकों की उम्र आठ, नौ, 14 और 21 वर्ष थी। 11 लोग घायल हुए हैं। रविवार दोपहर तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
ब्रेंट ने अपील की, ‘‘अगर आपके पास कोई फुटेज है, आप स्थानीय व्यवसायी हैं, आसपास रहते हैं या शायद आपने कोई अफवाह सुनी हो तो कृपया शेरिफ कार्यालय से संपर्क करें।’’
उन्होंने कहा कि वह घटना के पीछे के संभावित मकसद या संदिग्ध की जानकारी साझा नहीं कर सकतीं क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है। यह गोलीबारी शनिवार शाम करीब छह बजे हॉल के अंदर हुई।
स्टॉकटन 3,20,000 की आबादी वाला शहर है, जो सैक्रामेंटो से लगभग 65 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है। ब्रेंट ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह एक छोटे बच्चे की जन्मदिन पार्टी थी और यह घटना होना वास्तव में बेहद दुखद है।’’ डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रॉन फ्रेटास ने हमलावर से आग्रह किया कि वह ‘‘तुरंत आत्मसमर्पण कर दे।