अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं पर लगाए प्रतिबंध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम से जुड़े 12 व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं। विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बृहस्पतिवार को बताया कि ईरान, बेल्जियम और चीन में स्थित संस्थाएं और व्यक्ति ईरान सेंट्रीफ्यूग प्रोलिफरेशन कंपनी की परमाणु प्रसार संवदेनशील गतिविधियों से जुड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: कभी देखा है अपने ही देश में श्वेतों और अश्वेतों के बीच खाई चौड़ा करने वाला राष्ट्रपति

पोम्पिओ ने बताया कि प्रतिबंधों के तहत अमेरिका में इनकी संपत्तियां कुर्क कर ली जाएंगी, प्रतिबंधित लोगों तथा संस्थाओं को देश की वित्तीय व्यवस्था में भागीदारी नहीं दी जाएगी और इन्हें जनसंहार करने वाले हथियारों के प्रसारणकर्ता की सूची में डाला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए पाक पर दबाव बनाए रखा: भारतीय राजदूत

विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका, ईरान के यूरेनियम का भंडार बढ़ाने और 3.67 प्रतिशत से अधिक यूरेनियम का संवर्धन करने समेत संवेदनशील परमाणु गतिविधियों के हाल के विस्तार की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि ईरान के पास इस समय अपने परमाणु कार्यक्रम का विस्तार करने की कोई विश्वसनीय वजह नहीं है। इसके पीछे एक ही वजह हो सकती है कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ‘‘धमकाना’’ चाहता है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज