अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने Israel- फलस्तीन से शांति की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2023

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को नए सिरे से इजराइल-फलस्तीन के बीच शांति की अपील की। उन्होंने यह अपील ऐसे समय की है जब इजराइल और अधिग्रहीत वेस्ट बैंक का उनका दो दिवसीय दौरा संपन्न हो रहा है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के एक दिन बाद मंगलवार को ब्लिंकन ने रामल्ला के वेस्ट बैंक शहर में फलस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मुलाकात की। इजराइली नेता के साथ खड़े होकर ब्लिंकन ने जोर देकर कहा कि बाइडन प्रशासन लंबें समय से जारी संघर्ष का हल दो-देश समाधान के साथ करने को महत्व दे रहा है।

हालांकि, ब्लिंकन ने तनाव में कमी लाने का अनुरोध करने से आगे जाकर किसी तरह की नई अमेरिकी पहल की पेशकश नहीं की। इस बात का कोई संकेत नहीं मिला कि ब्लिंकन ने हालिया हिंसा की लहर रोकने जैसे साधारण लक्ष्य के मुद्दे पर भी किसी तरह की प्रगति की। नेतन्याहू की दक्षिण पंथी सरकार में कट्टरपंथियों का दबदबा है जो फलस्तीनी राज्य का विरोध करते हैं और उनकी ओर से मामूली छूट दिये जाने की भी संभावना नहीं है।

ब्लिंकन की यात्रा अधिग्रहीत वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में सालों से जारी संघर्ष के सबसे घातक अवधि में हो रही है रामल्ला में ब्लिंकन से उम्मीद थी कि वे फलस्तीनी सरकार के उस फैसले पर चर्चा करेंगे जिसमें उसने इजराइल के साथ सुरक्षा समन्वय रोक दिया है। यह सुरक्षा समझौता फलस्तीनियों के बीच काफी अलोकप्रिय हो गया है जो अब्बास पर आरोप लगाते हैं कि वे इजराइली सेना के लिए उपठेकेदार की तरह काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी