अमेरिका ने 2022 में मानवीय सहायता के रूप में पाकिस्तान को छह करोड़ डॉलर प्रदान किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2023

अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अफगान शरणार्थियों और पाकिस्तानी मेजबान समुदायोंके लिए मानवीय सहायता के रूप में 2022 के दौरान 6 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की। अमेरिकी राजदूत ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस्लामाबाद में स्थित अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम का हवाला देते हुए एक बयान में कहा, “अमेरिका ने अकेल वित्त वर्ष 2022 में शरणार्थियों व मेजबान समुदायों के लिए लगभग छह करोड़ अमेरिकी डॉलर (13 अरब पाकिस्तानी रुपयों से ज्यादा) की सहायता प्रदान की है।”

ब्लोम ने यह भी कहा कि अमेरिका ने 2002 से अफगान शरणार्थियों के लिए दो अरब 73 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 62 अरब पाकिस्तानी रूपये) से अधिक की सहायता प्रदान की है। उन्होंने “चार दशक से अधिक समय तक अफगान शरणार्थियों की उदारता से मेजबानी करने” के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद दिया। बयान में कहा गया है कि इस अमेरिकी सहायता से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में स्कूलों में दाखिला लेने वाले अफगान व पाकिस्तानी बच्चों की संख्या बढ़ रही है। अफगानों की मेजबानी करने वाले पाकिस्तानी इलाकों मेंस्वास्थ्य सेवाओं और पोषण कार्यक्रमों में सुधार हो रहा है; शरणार्थियों और मेजबान समुदायों के लिए आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है; पानी, स्वच्छता के बुनियादी ढांचे में सुधार हो रहा है; और कोविड-19 महामारी के स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों से उबरने में मदद मिल रही है।

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई