अमेरिकी वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने निर्मला सीतारमण से फोन पर की बात, कोरोना समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फोन पर बातचीत कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम साझेदार के तौर पर भारत की भूमिका की सराहना की और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा की। इस साल जनवरी में अमेरिका की पहली महिला वित्त मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद येलेन ने सीतारमण से पहली बार फोन पर बात की है। 

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल, गैसे को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रस्ताव नहीं: वित्त मंत्री 

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा, ‘‘फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी से दुनिया के मजबूती से उबरने में सहयोग देने, असमानता का मुकाबला करने और साहसिक जलवायु एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए निकटता से मिलकर काम करने की मंशा जताई।’’ उसने बताया कि येलेन ने कोविड-19 से मुकाबले में अहम साझेदार के तौर पर भारत की भूमिका की सराहना की। मंत्रालय ने कहा, ‘‘ मंत्री (येलेन) साझा प्राथमिकताओं के लिए काम करने की खातिर सीतारमण के साथ द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग करने को इच्छुक हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: भाजपा के महिला आरक्षण के चलते पार्टी में शामिल होने का मौका मिला: निर्मला सीतारमण 

भारत के वित्त मंत्रालय ने भी कई ट्वीट किया, ‘‘ वित्त मंत्री सीतारमण की अमेरिकी की वित्त मंत्री येलेन के साथ वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर रचनात्मक चर्चा हुई। येलेन ने टीका विकसित करने के वैश्विक प्रयासों में भारत के योगदान की सराहना की।’’ मंत्रालय ने बताया कि सीतारमण ने येलेन को ‘‘सोच-विचार कर तैयार किए गए 1,900 अरब डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज’’ के लिए बधाई दी और सीतारमण तथा येलेन के बीच जी20 सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर आर्थिक एवं रणनीतिक सहयोग के जरिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी।

प्रमुख खबरें

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य

जहां था कूड़े का पहाड़ वहां अब प्रेरणा का केंद्र, लखनऊ में Rashtra Prerna Sthal के उद्धाटन पर बोले PM Modi

बांग्लादेश में भीड़ द्वारा दीपू चंद्र दास हत्या पर बॉलीवुड में गूंजी जान्हवी की आवाज, इंसानियत भूल रहे हैं हम

अब सैनिक चला सकेंगे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स, पर लाइक-कमेंट करने पर रहेगी पाबंदी