Dark Underarms: अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ये सीरम, जानें ये जरुरी बातें

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 16, 2024

यदि आपके अंडरआर्म्स डियोड्रेंट, शेविंग या अन्य जलन पैदा करने वाले पदार्थों के संपर्क में आने के कारण काली पड़ गई है, तो आपको अपनी अंडरआर्म्स  को हल्का करने के कई प्रयास कर लिए लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकला। अगर बात करें तो अंडरआर्म्स की तो कई बार यह स्किन टोन की तुलना में काफी ज्यादा डार्क नजर आते हैं। गर्मी के मौसम में काले अंडरआर्म्स शार्दिंगी का कारण बन सकते हैं। चलिए आपको इस लेख में अंडरआर्म्स को लाइट करने के लिए इस होममेड सीरम को लगाना शुरु करें।

अंडरआर्म्स के कालेपन के कारण

- डिओडोरेंट्स और एंटीपर्सपिरेंट्स में रासायनिक जलन पैदा करने वाले तत्व।

-शेविंग के कारण होने वाली जलन।

- कभी-कभार एक्सफोलिएशन के कारण मृत त्वचा कोशिकाओं का जमा होना।

- टाइट कपड़ों के कारण होने की वजह से आदि।

- मेलास्मा, या त्वचा पर काले धब्बे।

- अन्य त्वचा विकार जो कालापन पैदा कर सकते हैं, जैसे फॉक्स-फोर्डिस रोग।

- धूम्रपान, जो हाइपरपिग्मेंटेशन को बढ़ाता है।

सामग्री

-फिटकरी

-गुलाब जल

-ग्लीसरीन

कैसे बनाएं ये सीरम

इस सीरम को बनाने के लिए पहले फिटकरी लें और उसें ब्लेंडर डालकर पीस लें। महीन पाउडर तैयार कर लें। अब इस पाउडर में दो से तीन चम्मच ग्लीसरीन और गुलाब जल मिला लें। इसका थिक सीरम बनाना है। जब ये तैयार हो जाए तो इसे एक बोतल में निकाल लें। इस सीरम को सुबह नहाने के बाद या फिर शाम के टाइम इसे लगा लें।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला