बचे हुए टूथपेस्ट से किचन में इस तरह से करें इस्तेमाल, चमक जाएंगे सारे बर्तन

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 04, 2024

टूथपेस्ट तो  हम सभी के घरों में मौजूद रहता है। इसका इस्तेमाल हम अपने दांतों को साफ करने में करते हैं। लेकिन आज हम आपको टूथपेस्ट से जुडे़ कुछ किचन हैक्स बताएंगे जो रोजमर्रा के काम को बहुत ही आसान कर सकता है। टूथपेस्ट सफाई के मामले में एक्सपर्ट है इसमें क्लीनिंग एजेंट पाया जाता है, जो दांतो की गंदगी की दूर करता है। जब इससे दांतो की सफाई अच्छे से होती है तो किचन की गंदगी की क्यों नहीं। चलिए हम आपको इस लेख में टूथपेस्ट की मदद से किचन क्लीनिंग के हैक्स बताने जा रहे है।

मिक्सी की सफाई करें

टूथपेस्ट के उपयोग से आप मिक्सी की गंदगी और खोई हुई चमक को वापस पा सकते हैं। मिक्सर में अक्सर तेल, मसाले या पिसा हुआ घोल गिर जाता है। जिसे साधरण बर्तन का साबुन साफ नहीं कर सकता है। ऐसे में आप स्क्रबर में टूथपेस्ट लगाएं और मिक्सी में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद में गीले कपड़े से साफ कर मिक्सी एकदम से नई जैसी चमक उठेगी।

पुराने स्टील के बर्तन चमकाएं

पुराने स्टील की चम्मच और चाकू को भा आप टूथपेस्ट की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बर्तन में 2-3 चम्मच पेस्ट डालें और चाकू, छुरी एवं चम्मच को पानी में डालकर उबाल लें।  कुछ समय बाद आप इन्हें निकालकर डिशवॉश से साफ कर लें।

सिंक की गंदगी को साफ करें

सिंक में हमेशा गंदगी जमा होती है, साथ ही स्टील के सिंक की चमक भी खोने लगती है। ऐसे में स्क्रबर में टूथपेस्ट लेकर सिंक को रगड़कर साफ कर लें। सिंक में जमी सारी गंदगी साफ हो जाती है।

चाय और कॉफी के कप साफ करें

चाय या कॉफी पीने के बाद कई बार कप में दाग लगे रह जाते है, जिसे साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसे साफ करने के लिए आफ टूथपेस्ट को ब्रश या स्क्रबर में पेस्ट लगाकर दाग वाली जगह को रगड़ लें और गीले कपड़े से पोंछकर साफ कर लें।

कांच के बर्तन साफ करें

कांच के गिलास और कटोरी-प्लेट को टूथपेस्ट से साफ कर सकते है। इसके लिए आप एक कटोरी में पेस्ट और पानी को घोल बनाएं और स्क्रबर से रगड़कर बर्तनों को चमका लें।

प्रमुख खबरें

Salman Khan House Firing Case: छठा आरोपी गिरफ्तार, मुंबई की मकोका कोर्ट में हुई पेशी

माराडोना के उत्तराधिकारियों का बयान, कहा- गोल्डन बॉल ट्रॉफी चोरी हुई, नीलामी रोकना चाहते हैं

गंभीर बीमारी का शिकार हुईं Shamita Shetty, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, करानी पड़ी सर्जरी | Watch Video

Swati Maliwal के साथ CM आवास में हुई थी बदसलूकी, AAP ने किया स्वीकार, किसके कहने पर PA विभव कुमार ने की मारपीट?