उत्तर प्रदेश: युवक ने कहासुनी के बाद प्रेमिका के दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2025

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से कहासुनी के बाद उसके ही दुपट्टे का फंदा बनाकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार को बिहारीगढ़ थानाक्षेत्र के कुरडीखेडा बारूगढ मार्ग पर अपने खेत जा रहे किसानों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ देखा और उसके पास में ही एक युवती रोती हुई नजर आई। उन्होंने बताया कि किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारी के मुताबिक, मौके पर मौजूद युवती ने पुलिस को बताया कि बारूगढ गांव का रहने वाला समरेज (20) उसका प्रेमी था और उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि युवक व युवती दोनों अलग-अलग धर्म के हैं और दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि युवक और युवती रविवार सुबह अपने घर के पास ही एक खेत पर मिले थे, जहां दोनो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और इस दौरान युवक, युवती के गले से दुपट्टा खींच कर भाग गया और पेड़ पर चढ़कर दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जैन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

प्रमुख खबरें

Aravalli की नई परिभाषा पर सवाल, वरिष्ठ वकील ने CJI से की पुनर्विचार की मांग: पर्यावरण संरक्षण पर खतरा?

जोहान्सबर्ग के पास बार में अंधाधुंध गोलीबारी, 9 मरे, दक्षिण अफ्रीका में फिर छाया खौफ

एपस्टीन फाइल्स को लेकर ट्रंप प्रशासन पर बवाल, अमेरिकी न्याय विभाग पर गंभीर आरोप

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा