UP दिवस पर CM Yogi का बड़ा बयान, 'बीमारू' से देश का Growth Engine बना उत्तर प्रदेश

By अभिनय आकाश | Jan 24, 2026

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि राज्य "बीमारू" से भारत के विकास का इंजन बनकर उभरा है।

उन्होंने राज्य की अपार क्षमता और संघर्षों एवं नीतिगत उपेक्षा से मुक्ति पाने की यात्रा पर प्रकाश डाला। एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि BIMARU भारत के ऐतिहासिक रूप से पिछड़े राज्यों - बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश - का संक्षिप्त नाम है। 1980 के दशक में जनसांख्यिकीविद् आशीष बोस ने इन राज्यों के खराब आर्थिक और सामाजिक संकेतकों, जैसे उच्च गरीबी, निरक्षरता और जनसंख्या वृद्धि, जो राष्ट्रीय विकास को प्रभावित करते हैं, को उजागर करने के लिए इस शब्द का प्रयोग किया था।

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh Heavy Snowfall | हिमाचल प्रदेश में कुदरत का सफेद श्रृंगार! भारी बर्फबारी से थमी रफ्तार, 500 से अधिक सड़कें बंद

हालांकि, बेहतर कानून व्यवस्था, पारदर्शी शासन और अवसंरचना विकास के कारण उत्तर प्रदेश में काफी बदलाव आया है। सेमीकंडक्टर, रक्षा, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश के साथ उत्तर प्रदेश भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे जैसे एक्सप्रेसवे ने कनेक्टिविटी में सुधार किया है, जबकि मेट्रो विस्तार और नए हवाई अड्डों ने शहरी परिवहन और पर्यटन को बढ़ावा दिया है।

इसे भी पढ़ें: Mock drill उप्र को हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : CM Yogi

मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना जैसी पहलों के तहत स्टार्टअप और उद्यमिता को समर्थन मिलने से 6 लाख से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं।

उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और समाजवादी पेंशन योजना जैसी पहलों से जीवन स्तर में सुधार हुआ है। अयोध्या, काशी और मथुरा वैश्विक धार्मिक पर्यटन केंद्र बन गए हैं, जो उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संस्कृति, साहित्य, संगीत और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है। उन्होंने भारत की सांस्कृतिक जागृति का श्रेय अयोध्या, काशी और ब्रजधाम को दिया।

प्रमुख खबरें

Flawless Makeup का ये है Secret: जानें Oily और Dry Skin के लिए कौनसा Blush है सबसे Perfect

तल्ख रिश्तों का असर Cricket पर, BCCI ने कहा- Pakistan से द्विपक्षीय सीरीज नामुमकिन

Sanjay Bhandari Case: कोर्ट से ED को मिली फटकार, Robert Vadra बोले- ये ध्यान भटकाने की साजिश

Maharashtra Sadan केस में Chhagan Bhujbal को बड़ी राहत, Money Laundering मामले में कोर्ट से बरी