Uttar Pradesh: संभल में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2023

संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर खेत में एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी और आशंका जतायी कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि रजपुरा थाना क्षेत्र के सुमोला जैत सिंह गांव के पास एक खेत में महेश (21)और कविता (19) की लाश पेड़ से लटकी मिली। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिरीष चंद्र ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, साथ ही यह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरु कर दी गयी है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील