उत्तर प्रदेश: मंगेतर से फोन पर बात करने के तुरंत बाद बीएससी छात्रा ने खुदकुशी कर ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025

जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जैव प्रौद्योगिकी की अंतिम वर्ष की बीएससी छात्रा ने अपने मंगेतर से फोन पर बात करने के तुरंत बाद छात्रावास के कमरे में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है जब शिवांगी मिश्रा (22) ने कथित तौर पर यह कदम उठाया। शिवांगी 25 नवंबर को शादी करने वाली थी। जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव की निवासी शिवांगी, लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास के कमरा नंबर 35 में रह रही थी।

छात्रावास में रहने वाली उसकी सहपाठियों के अनुसार, शिवांगी रात करीब 11 बजे जोर-जोर से बात कर रही थी। जब शोर कम हुआ तो उन्होंने उसे बुलाया, लेकिन शिवांगी ने कोई जवाब नहीं दिया। सहपाठियों के अनुसार, काफी देर तक दरवाजा भी खटखटाया लेकिन तब भी जवाब नहीं आया तो उन्होंने वार्डन को सूचना दी। इसके बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भी सूचित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरवाजा तोड़ने पर पाया कि वह पंखे पर दुपट्टे से बने फंदे में लटकी हुई थी। शिवांगी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह अपनी शादी को लेकर तनाव में थी। हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

शिल्पा शेट्टी ने रणवीर सिंह की धुरंधर की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा खास नोट!

Odyssey Official Trailer | Christopher Nolan की अगली फिल्म ओडिसी के पीछे की एपिक ग्रीक इतिहास की कहानी

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?

Hindu man lynched: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़े गए बैरिकेड्स, देखें Video