Uttar Pradesh: पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2023

एटा। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में लूट के एक आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करते हुए पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में करीब 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) विनोद पांडेय ने कहा कि रविवार को पुलिस की एक टीम कोतवाली नगर क्षेत्र के हिंदू नगर इलाके से शिवम उर्फ शिब्बू नामक एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद लौट रही थी।

इसे भी पढ़ें: Telangana के ओलावृष्टि प्रभावित जिलों का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री राव

उन्होंने कहा कि तभी उसकी मां और अन्य 10-15 लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और जबरदस्ती आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस लूट के मामले में आरोपी व्यक्ति को थाने ले आई। पुलिस के अनुसार इस संबंध में आरोपी की मां और दो अन्य महिलाओं के साथ ही करीब 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रमुख खबरें

60 के हुए Salman Khan, पनवेल फार्महाउस के इर्द-गिर्द साइकिल चलाते दिखे भाईजान, फैंस में उत्साह

MCG पिच पर ICC का कड़ा फैसला, एशेज टेस्ट के बाद बताया unsatisfactory

ऑफिस में बैठे-बैठे बढ़ रहा है पेट? ऐसे करें कंट्रोल, जानें एक्सपर्ट की सलाह

S-400 Air Defense System: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने माना जिसका लोहा, उसकी पहली तस्वीर आई सामने, क्या आपने देखी?