उत्तर प्रदेश: बहराइच में 70 लाख रुपये कीमत की चरस जब्त की गई, नेपाली महिला गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2024

बहराइच जिले के रुपईडीहा में भारत-नेपाल सीमा के पास पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त दल ने 70 लाख रुपये कीमत की 364 ग्राम चरस जब्त की और तस्करी के आरोप में एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के कार्यवाहक सेनानायक राज रंजन ने बताया कि खुफिया सूचना पर एसएसबी और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक संयुक्त दल ने मंगलवार को रुपईडीहा चौकी पर एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से 364 ग्राम मादक पदार्थ (चरस) बरामद किया गया जिसे उसने अपनी कमर पर लपटे एक छोटे बैग में छिपाया हुआ था। नेपाली महिला की पहचान जयकला बोहरा रूप में की गई है। पूछताछ में महिला ने मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की है। इस मामले में स्थानीय पुलिस जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत