Uttar Pradesh: गौतमबुद्ध नगर जनपद में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2023

नोएडा। गौतमबुद्धनगर जनपद में विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त कार्यालय ने बताया कि सूरजपुर थानाक्षेत्र के जुनपद चौराहे के पास बीती रात को सड़क हादसे में शाहरुख (25) नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर देर रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार दादरी थानाक्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तड़के सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है और उसका शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: खरगे के बयान पर राज्यसभा में भारी हंगामा, पीयूष गोयल बोले- आरोप सिद्ध हो जाए तब बिठाई जाती है JPC

पुलिस के मुताबिक शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त कार्यालय ने बताया कि सेक्टर39 थानाक्षेत्र के बॉटनिकल गार्डन के पास सड़क हादसे में रीना नामक एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका 14 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि ईकोटेक -1थानाक्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में ऋषि नामक युवक की मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य

जहां था कूड़े का पहाड़ वहां अब प्रेरणा का केंद्र, लखनऊ में Rashtra Prerna Sthal के उद्धाटन पर बोले PM Modi

बांग्लादेश में भीड़ द्वारा दीपू चंद्र दास हत्या पर बॉलीवुड में गूंजी जान्हवी की आवाज, इंसानियत भूल रहे हैं हम

अब सैनिक चला सकेंगे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स, पर लाइक-कमेंट करने पर रहेगी पाबंदी