उत्तर प्रदेश : जमीनी विवाद में पूर्व सैनिक ने सगे भाई की फावड़े से हमला कर हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2023

बागपत के एक गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में एक पूर्व सैनिक ने अपने छोटे भाई की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी और शव को शौचालय में छिपाकर फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। थाना बड़ौत के प्रभारी निरीक्षक जनक सिंह ने बताया कि यह घटना जौनमाना गांव में हुई। उन्होंने बताया कि अशोक (45) अविवाहित था और वह अपने बड़े भाई रवींद्र (52) के पास रहता था। रवींद्र सेना से सेवानिवृत्त हो चुका है।

शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। इसी को लेकर मंगलवार को रवींद्र ने फावड़े से हमला कर अशोक की हत्या कर दी।

इसके बाद उसके शव को शौचालय में छिपाकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चाचा नरेंद्र ने रवींद्र को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया।

प्रमुख खबरें

NCP मंत्री कोकटे से छिना मंत्रालय, सजा रुकवाने पहुंचे HC, इस दिन होगी सुनवाई

नेशनल टीवी पर स्टाइलिस्ट Riddhima Sharma की गुहार, Tanya Mittal से बकाया भुगतान और सामान की वापसी का इंतज़ार!

हेट स्पीच और हेट क्राइम पर लगाम का इंतजाम, विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में नया बिल पास

एकेडमी ने किया बड़ा ऐलान: 2029 से Oscar का सीधा प्रसारण YouTube पर, बदल जाएगा दशकों पुराना टीवी अनुबंध