उत्तर प्रदेश: खुद को अपराध शाखा का अधिकारी बताकर वसूली करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2025

भदोही में खुद को अपराध शाखा का अधिकारी बताकर एक व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दिलीप कुमार शुक्ला नामक व्यक्ति को उस समय पकड़ा गया, जब वह शमीम नामक व्यापारी से 20,000 रुपये लेने पहुंचा था। आरोपी के खिलाफ गोपीगंज थाना में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के सराय गली निवासी शमीम से एक व्यक्ति ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा कि शमीम के बेटे का नाम मादक पदार्थों की तस्करी में सामने आया है, और उसका नाम हटाने के एवज में उसने 20,000 रुपये की मांग की।

शक होने पर शमीम ने चौकी प्रभारी दिनेश कुमार को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शमीम से कहा कि जब वह व्यक्ति रुपये लेने आए, तो तुरंत सूचित किया जाए। बुधवार को जैसे ही आरोपी रुपये लेने पहुंचा, पहले से तैयार पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और थाने लाकर पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिलीप कुमार शुक्ला (37) बताया और कहा कि वह कोइरौना थाना क्षेत्र के तुलसी पट्टी गांव का निवासी है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान