Uttar Pradesh: भाजपा नेताओं की फोटो के साथ छेडछाड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2023

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक व्यक्ति को प्रदेश के भाजपा नेताओं की फोटो में छेड़छाड़ कर अपनी तस्वीर लगाने और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उप्र एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, हमने गाजीपुर के संजय राय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ध्यान भटकाने के लिए ‘तमंचे’ की बात कर रहे हैं: Akhilesh

वह दिल्ली में रहता था और उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं की फोटो में छेड़छाड़ कर उनके साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करता था। उसने कई लोगों को ठगा भी था। एसटीएफ की टीम ने राय को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के मीडिया सेल का एक ट्वीट साझा किया जिसमें इशारा किया गया है कि राय के भाजपा नेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची