Uttar Pradesh : कौशांबी में मां पर छह माह के बेटे को बेचने का आरोप, बच्चा बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2026

उत्तर प्रदेश के कौशांबीजिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें एक मां पर अपने छहमाह के बेटे को बेचने का आरोप लगा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बच्चे की मां समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस बच्चे के खरीददार की तलाश कर रही है। क्षेत्राधिकारी (कौशांबी) जेपी पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र के खरौना गांव निवासी बृजेश कुमार ने बुधवार को थाने पर सूचना दी थी कि उसकी पत्नी ममता देवी ने उसके छह महीने के बेटे को किसी व्यक्ति के हाथ बेच दिया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 143(4) के तहत मामलापंजीकृत किया और बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार के द्वारा टीम गठित की गई थी।

पांडे ने बताया कि पश्चिम शरीरा पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस और तकनीकी साधनों तथा मुखबिर की सूचना पर आज मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेंवा गांव के तिराहे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया।

घटना में संलिप्त बच्चे की मां ममता देवी और एक अन्य महिला अनीता शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में बच्चे की मां ने बताया कि उसे पैसे की आवश्यकता थी। इसी वजह से उसने अनीता शुक्ला के माध्यम से अपने बच्चे को एक अज्ञात व्यक्ति को 95,000 रुपये में बेच दिया था।

प्रमुख खबरें

Palash Muchhalकी मुश्किलें बढ़ी! Smriti Mandhana के परिचित से 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, शादी टूटने के बाद अब पुलिस केस की मार

19 Minute Video का Viral Trend बना Cyber Crime का हथियार, Privacy Leak पर है सख्त कानून

Team India का नया हिटमैन! तूफानी पारी के बाद Abhishek Sharma बोले- अभी सुधार की गुंजाइश है

KTR का Congress पर बड़ा हमला, बोले- पागल के हाथ में पत्थर बन गया Telangana