उत्तर प्रदेश: ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2025

सुलतानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलान चौराहे के पास एक ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी जिसमें टेम्पो पर बैठ रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना की जानकारी होने पर मृतकों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण आजमगढ़ के पवई थाने की पुलिस और अखंडनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वालों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

अखंडनगर थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को शाम लगभग सात बजे के आस पास कलान चौराहे के पास एक टेम्पो पर बैठने जा रहे श्रीनाथ (49)और विशाल तिवारी (35) उर्फ पप्पू पंडित को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आजमगढ़ जिले के निवासी थे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक डाइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: कोहरे में डंपर ने छात्रा को टक्कर मारी, मौत

हम करते हैं विविधता का सम्मान...PM मोदी ने ओमान से दुनिया को दिया बड़ा मैसेज

लकड़ी की नाव और मसालों की खुशबू, 5000 साल पुरानी दोस्ती, क्यों कहा जाता है ओमान को गेटवे ऑफ गल्फ, जहां है समंदर में भारत का अभेद्य किला

पंजाब निकाय चुनाव में AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- सुशासन पर जनता की मुहर