Uttar Pradesh: मिर्जापुर में मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध गौ तस्कर गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के लालगंज क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध गौ तस्करों को गिरफ्तार करके कथित तौर पर वध के लिए ले जाए जा रहे 33 मवेशियों को मुक्त करा लिया

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की एक टीम ने तेंदुई ओवरब्रिज के पास एक ट्रक को रोकने की कोशिश की तो उसे पर सवार दो लोगों ने नीचे उतरकर पुलिस पर गोलियां चलाईं।

जवाबी कार्रवाई में तस्करों में से सोनू बिंद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वह वाराणसी जिले के मिर्जामुराद इलाके का रहने वाला है। दूसरा आरोपी, मिथिलेश कुमार, घटना के दौरान एक गाड़ी से टकराने से घायल हो गया और उसे भी मौके पर ही पकड़ लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर पता लगा कि ट्रक में 33 गोवंशीय मवेशी लदे थे जिन्हें कथित तौर पर मध्यप्रदेश के सीधी जिले से बिहार ले जाया जा रहा था। उनमें 15 गाय और 18 बैल तथा बछड़े शामिल हैं।

उन्हें कथित तौर पर वध के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मौके से एक देसी पिस्तौल बरामद की गयी है। इस सिलसिले में लालगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

BMC Election 2026: उद्धव सेना का युवा वोटरों पर फोकस, आदित्य के जिम्मे ये अहम जिम्मेदारी

Best Face Pack For Winter: सर्दियों में पाएं चाँद सा निखरा चेहरा, घी-मलाई फेस पैक से पाएं बेमिसाल खूबसूरती

बंगाल विश्व का नेतृत्व करेगा, फर्जी खबरें राज्य को बदनाम नहीं कर सकतीं, ममता बनर्जी ने भरी हुंकार

अमीरी की जीवनशैली, प्रदूषण का बोझ और गरीब की त्रासदी