उत्तर प्रदेश: घरेलू विवाद में पति का गला रेतकर हत्या का प्रयास, पत्नी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2025

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में घरेलू विवाद में पति की गला रेतकर हत्या करने के प्रयास में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कोतवाली थानाक्षेत्र के मनिहारा मोहल्ले में रहने वाली सुमैया ने शनिवार रात को सोते समय अपने पति खुर्शीद की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र कसाना ने यहां संवाददाताओं को बताया कि घायल खुर्शीद को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर सुमैया को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सुमैया की शादी आठ वर्ष पहले खुर्शीद से हुई थी लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया।

पुलिस ने बताया कि सुमैया ने घर में सो रहे खुर्शीद के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

वहशी भीड़ का तांडव, हिंदू युवक की सरेआम लिंचिंग, अब 7 हुए गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में बड़ी सुरक्षा खामी उजागर, हाईड्रो प्रोजेक्ट के 29 कर्मचारियों के आतंकी लिंक

उनके लिए बीफ का केवल एक ही मतलब है, केरल CM ने महोत्सव में फिल्म प्रतिबंध को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

घरेलू फेशियल से पाएं पार्लर जैसा निखार, पैसे भी बचें और त्वचा भी दमके!