Uttar Pradesh: जालौन में गोली लगने से महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2023

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईराज राजा ने बताया कि बृहस्‍पतिवार की देर रात लगभग 12 बजे सूचना मिली कि कोतवाली उरई के मोहल्ला गोपालगंज में टिंकू यादव के मकान में गोली चलने की आवाज सुनी गयी। उन्‍होंने बताया कि सूचना मिलने पर वह खुद पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: West Bengal : हिंसा प्रभावित कालियागंज में निषेधाज्ञा लागू, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

मौके पर टिंकू यादव की पत्नी प्रीति यादव (45) खून से लथपथ पड़ी मिली। उसे 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक की गोली लगी थी। तत्काल उसे उरई के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि महिला की मौत गोली लगने से हुई है लेकिन यह हत्या है या आत्महत्या, इसके लिए विभिन्न पहलुओं से जांच की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची