Uttarakhand: अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण चार साल की बच्ची की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2026

उत्तराखंड के नई टिहरी स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी में कथित तौर पर ठंड से बचने के लिए जलाई गयी अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण चार साल की एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि उसकी मां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न 10 बजे जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सिपाही के पद पर तैनात गणेश पालवे के घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने आवाज दी लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गयी।

पुलिस के मुताबिक, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि बिस्तर पर पालवे की पत्नी मोनिका (37) और उनकी चार वर्षीय बेटी आर्या बेहोश पड़ी थीं। पुलिस ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने आर्या को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, मोनिका की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए एम्स-ऋषिकेश स्थानांतिरत कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के अहमदनगर निवासी गणेश पालवे घटना के समय मौजूद नहीं थे और वह अस्वस्थ होने के कारण इलाज के लिए देहरादून गए हुए थे।

पुलिस के मुताबिक, कमरे की तलाशी लेने पर वहां कोई विषाक्त पदार्थ या कोई पत्र नहीं मिला और केवल अंगीठी ही रखी हुई मिली जिससे अंदेशा है कि अंगीठी के धुएं से दम घुटने से ही बच्ची की मौत हुई होगी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

प्रमुख खबरें

घर पर बनाएं Restaurant Style गोभी मुसल्लम, इस Unique Recipe से स्वाद होगा लाजवाब

Karachi Mall Fire: गुल प्लाजा में लगी भीषण आग पर 24 घंटे बाद पाया गया काबू

Spain Train Accident Breaking: 2 ट्रेन, एक गलत टर्न और 21 मौतें... स्पेन में भीषण हादसा

डेनमार्क, अब एक्शन का वक्त आ गया...20 सालों से NATO की चेतावनी को किया नजरअंदाज, ग्रीनलैंड पर हमले का आदेश देने वाले हैं ट्रंप?