उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने रजत जयंती समारोह स्थगित किया, 1.5 करोड़ रुपये राहत कोष में दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2025

उत्तराखंड में इस साल मानसून के दौरान कई आपदाओं के प्रति सहानुभूति जताते हुए उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को इस वर्ष होने वाले अपने रजत जयंती समारोह को रद्द कर दिया।

उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा है कि रजत जयंती समारोह को लेकर उसके लिए प्रस्तावित डेढ़ करोड़ रुपये वह मुख्यमंत्री राहत कोष में दे दे। अदालत ने कहा कि यह योगदान उन परिवारों के राहत और पुनर्वास के लिए है जो आपदाओं से प्रभावित हुए हैं।

प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए उच्च न्यायालय ने संकल्प लिया कि उसके सभी न्यायाधीश और रजिस्ट्रार अपना एक दिन का मूल वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे।

उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड राज्य न्यायपालिका के न्यायिक अधिकारियों और उच्च न्यायालय तथा जिला न्यायालयों के अधिकारियों से भी संचालित किए जा रहे राहत कार्यों में इसी प्रकार का स्वैच्छिक योगदान देने पर विचार करने का भी आह्वान किया।

प्रमुख खबरें

कोहली के लगातार शतकों ने बदली तस्वीर, विशाखापट्टनम वनडे के टिकट मिनटों में सोल्ड आउट

स्टेन का बड़ा बयान: टॉप ऑर्डर में खेलते तो केएल राहुल बन जाते शतक मशीन, टीम की जरूरत समझ निभा रहे भूमिका

सर्दियों की ठंड में मूंग दाल हलवे का जादू, घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसा लाजवाब स्वाद

SEBI का फिनफ्लुएंसर पर शिकंजा: अवधूत साठे के 546 करोड़ जब्त, बाजार में बड़ा संदेश