उत्तराखंड: फर्जी डिग्री के जरिये नौकरी पाने वाले शिक्षक को पांच वर्ष कठोर कारावास की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2025

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक की नौकरी पाने वाले त्रिलोक सिंह कठैत को पांच वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई गई और 15,000 रुपये जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने यहां बताया कि शिक्षा विभाग की विभागीय एवं विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच में सत्यापन के दौरान कठैत की बीएड की डिग्री फर्जी निकली, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

रुद्रप्रयाग के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सैनी ने बृहस्पतिवार को कठैत को फर्जी डिग्री के आधार पर छल व कपट से नौकरी प्राप्त करने का दोषी ठहराया और उसे पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने कठैत पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से अभियोजन अधिकारी प्रमोद चन्द्र आर्य ने पैरवी की।

प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब