कोरोना से बचाव के लिए मेरठ में शुरू हुआ बच्चों का वैक्सीनेशन

By राजीव शर्मा | Mar 17, 2022

मेरठ सहित पूरे प्रदेश में बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। बुधवार 16 मार्च को मेरठ के पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया गया। पहले चरण में मेरठ को 78 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसका आगाज बुधवार से हो गया है।


पुलिस लाइन सामुदायिक केंद्र पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन ने इसका शुभारंभ किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम भी यहाँ मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से नियमित तौर पर बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा ।बुधवार को सिर्फ शुभारंभ किया गया है ।पहले दिन दोपहर तक इस आयु वर्ग के कुल 9 बच्चों को टीका लगाया गया । उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए कार्बोवेक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले में डेढ़ लाख से अधिक बच्चे इस आयु वर्ग के चिन्हित किए गए हैं। विभाग के पास फिलहाल 78 हजार वैक्सीन पहले चरण के लिए पहुंच गई हैं। 78 हजार वैक्सीन अभी आनी शेष है।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: अमेठी और रायबरेली की जनता से राहुल गांधी ने की बेहद खास अपील, जानें यहां

Iran President Helicopter Crash | इरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत, विदेश मंत्री भी नहीं बचे

ईरान में बड़ा हादसा, Helicopter Crash में राष्ट्रपति के बचने की नहीं कोई उम्मीद, जलकर खाक हो गया चॉपर

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । RBI Governor शक्तिकांत दास ने किया वोट, मुंबई में पोलिंग बूथ पहुंच रहे फिल्मी सितारे