हरियाणा में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन का टीकाकरण आगामी 3 जनवरी से होगा शुरू- विज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2021

चंडीगढ़   स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्थापित की गई जिनोम सीक्वेंसिंग लैब को संचालित करवाने के लिए प्रमाण पत्र मिल गया है और इस लैब में जल्द ही वायरस के जिनोम की सीक्वेंसिंग के काम को शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, श्री विज ने कहा कि अब जिन लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन में अपने पासपोर्ट का नंबर लिखवाना है, उन्हें वैक्सीनेशन साइट पर वैक्सीनेशन लगने से पहले अपने पासपोर्ट का नंबर देना होगा तदोपरांत वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में पासपोर्ट का नंबर भी दिखाई देगा। ऐसे ही, राज्य में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन का टीकाकरण आगामी 3 जनवरी से शुरू होगा तथा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमोरबिटी लोगों को प्रीकॉशन डोज़ आगामी 10 जनवरी, 2022 से दी जाएगी। श्री विज आज यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

 


उन्होंने कहा कि आगामी 3 जनवरी से राज्य में 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के  लिए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा और इसके लिए कोविन वेबसाइट या ऐप के माध्यम से पंजीकरण 1 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रीकॉशन डोज़ आगामी 10 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी जो कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ कोमोरबिटी वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र व्यक्तियों को दी जाएगी।  विज ने स्पष्ट करते हुए कहा कि 15 से 18 वर्ष तक के बीच की आयु के बच्चों को केवल कोवैक्सीन का ही टीकाकरण किया जाएगा क्योंकि केंद्र सरकार ने इसके लिए कोवैक्सीन को ही मंजूरी प्रदान की है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए टीकाकरण हेतु अलग से साइट और सत्र होंगे और यदि वयस्क व्यक्तियों के साथ समान्तर साइट है तो उनकी लाइन अलग से बनाई जाएगी और उनका स्टाफ  भी अलग ही होगा।

 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की नेक मुहिम से 10000 से अधिक घरों में लौटी मुस्कान

 

विज ने कहा कि देश में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण के फैसले से न केवल देश की कोरोना के खिलाफ  लड़ाई को मजबूती मिलेगी, बल्कि हमारे बच्चे स्कूल और कॉलेज जा सकेंगे और उनके माता-पिता की चिंता भी कम होगी।

प्रमुख खबरें

भारत की A1 डिप्लोमेसी का एक और नजारा, ईरान की कैद से 17 भारतीयों को मिली आजादी, दुनिया हैरान!

T20 World Cup 2024 को लेकर सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया बेस्ट

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन गलती से भी न खरीदें ये चीजे, होगा भारी नुकसान

Congress के Manifesto पर फिर बरसे CM Yogi, बोले- औरंगजेब वाला जजिया टैक्स लागू करना चाहती है पार्टी