वैशाली रमेशबाबू ने लगातार दूसरी बार FIDE ग्रैंड स्विस का जीता खिताब, पीएम मोदी ने दी बधाई

By Kusum | Sep 16, 2025

भारतीय ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू ने सोमवार को पूर्व महिला वर्ल्ड चैंपियन टैन झोंगयी के खिलाफ अपना अंतिम गेम ड्रॉ खेलकर फिडे ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट जीत लिया है। ये पहली बार है जब किसी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट को दो बार जीता है। इस जीत के साथ वैशाली ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है। वह अब कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख के बाद कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। 


वहीं वैशाली की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारत के पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि, शानदार उपलब्धि। वैशाली रमेशबाबू को बधाई। उनका जुनून और समर्पण अनुकरणीय है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। 


साथ ही वैशाली को उनके भाई और ग्रैंड मास्टर प्रज्ञानानंद ने भी बधाई दी है। प्रज्ञाननंद ने एक्स पर लिखा कि, अक्का मुझे आप पर गर्व है। फिडे महिला ग्रैंड स्विस जीतना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। पूरे टूर्नामेंट में तुमने जो आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प दिखाया है वह वाकई प्रेरणादायक है। इस शानदार जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। 


इसके अलावा ओपन सेक्शन में भारतीय स्टार खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने विन्सेंट केमर के साथ अपना अंतिम गेम ड्रॉ खेला। इस ड्रॉ के कारण वह कैंडिडेट्स में जगह बनाने से चूक गए। इस सेक्शन में अनीश गिरी और जर्मन ग्रैंडमास्टर मैथियास ब्लूबाम ने कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाई किया है। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची