अखिलेश के आरोपों का वाराणसी के DM ने दिया जवाब, केशव प्रसाद मौर्य ने भी साधा निशाना, कहा- आयोग पर आरोप लगाना शोभा नहीं देता

By अनुराग गुप्ता | Mar 08, 2022

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को ईवीएम को लेकर बड़ा आरोप लगाया। जिस पर वाराणसी के जिलाधिकारी (डीएम) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यहां पर एक मजबूत कमरा है और पोलिंग वाली ईवीएम वहीं रखी हुई हैं। इसके अतिरिक्त उस स्थान पर बैरिकेडिंग भी की गई है, जिसे तोड़ने का कोई कारण नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: क्या समाजवादी पार्टी को सताने लगा हार का डर ? अखिलेश यादव बोले- उम्मीदवारों को जानकारी दिए बगैर EVM ले जा रहे डीएम 

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि यहां पर एक मजबूत कमरा है। पोलिंग वाली ईवीएम वहां रखी हुई हैं और बैरिकेडिंग की गई है। जिसे तोड़ने का कोई कारण नहीं है। अन्य ईवीएम (ट्रेनिंग वाली) के लिए अन्य स्ट्रांग रूम और गोदाम हैं। ईवीएम के दोनों सेट एक दूसरे से नहीं जुड़े हैं, यह स्पष्ट किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को बुला लिया गया है, मतदान के दिन इस्तेमाल की गई ईवीएम की सूची उन्हें मेल कर दी गई है। हार्ड कॉपी आज दी जा रही है। इन 20 ईवीएम (ट्रेनिंग) को अलग से वाहन में रखा जाता है। नंबरों का मिलान किया जा रहा है और उम्मीदवारों को दिखाया जा रहा है कि ये मतदान ईवीएम नहीं हैं।

दरअसल, वाराणसी में एक गाड़ी में 20 ईवीएम बरामद हुई। जिसके बाद सपा प्रमुख ने वाराणसी के जिलाधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया था। हालांकि वाराणसी के जिलाधिकारी इस पर अपना स्पष्टीकरण भी दे दिया है। 

इसे भी पढ़ें: परिणाम से पहले EVM पर पैनी निगाह, जीप पर खड़े होकर दूरबीन से निगरानी कर रहे हैं सपा उम्मीदवार, 8-8 घंटे की बनाई शिफ्ट 

उन्होंने कहा कि कल वाराणसी के काउंटिंग कर्मचारियों की एक कॉलेज में ट्रेनिंग है। उसके लिए 20 ईवीएम मशीनें ले जाई जा रही थी। उसे एक छोटी गाड़ी में सवार कुछ लोगों द्वारा रोका गया। उन लोगों में यह भ्रम हुआ कि कहीं ये वो ईवीएम मशीनें तो नहीं हैं।

सपा प्रमुख पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का बयान माहौल को खराब करने की कोशिश है। किसी अधिकारी और आयोग पर आरोप लगाना शोभा नहीं देता है। परिवारवाद की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव भाजपा लोकतंत्र की रक्षक है, परिवारवाद से बचाने की रक्षक है। उन्होंने कहा कि आपने यह बयान अपनी बौखलाहट और घबराहट में दिया है।

एक पिकअप बैन में ईवीएम बरामद होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के पहाड़िया मंडी क्षेत्र में एक ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर प्रदर्शन किया। जहां पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं सपा प्रमुख के आरोपों के बाद जिलाधिकारी ने कई दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग