Vari Energies को Gujarat में 400 मेगावाट मॉड्यूल की आपूर्ति का मिला ठेका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2024

वारी एनर्जीज को गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी से 400 मेगावाट मॉड्यूल की आपूर्ति का ठेका मिला है। वारी एनर्जीज ने एक बयान में कहा, ये मॉड्यूल, मॉडलों व विनिर्माताओं की अनुमोदित सूची (एएलएमएम) में शामिल हैं।

ये 540 डब्लूपी से 570 डब्लूपी (वॉट पीक) के बीच हैं। बयान के अनुसार, कंपनी को 400 मेगावाट मॉड्यूल आपूर्ति सौदे के लिए गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड (जीआईपीसीएल) से आशय पत्र (एलओआई) मिला है।

वारी एनर्जीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हितेश चिमनलाल दोशी ने कहा, ‘‘ हम इस परियोजना पर जीआईपीसीएल के साथ सहयोग करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं...’’ गुजरात स्थित वारी एनर्जीज 12 गीगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ भारत में सौर पीवी मॉड्यूल के सबसे बड़े विनिर्माताओं में से एक है।

प्रमुख खबरें

DC vs LSG IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी मात, प्लेऑफ के लिए Delhi की राह मुश्किल

कोई ‘लहर’ नहीं है, प्रधानमंत्री Narendra Modi की भाषा में केवल ‘जहर’ है : Jairam Ramesh

Rae Bareli से Rahul का चुनाव लड़ना India गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला: Pilot

महा विकास आघाडी Maharashtra में लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीट जीतेगा : Aditya Thackeray