वर्षा गायकवाड़ ने शरद पवार से मुलाकात की; मुंबई निकाय चुनावों पर चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2025

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों पर चर्चा की।

कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह मुंबई नगर निगम चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगी और समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेगी। ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा कि शरद पवार उनकी पार्टी के स्वाभाविक सहयोगी हैं।

उन्होंने कहा, वह एक वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनसे निकाय चुनावों पर चर्चा करने और उनसे हमारे साथ जुड़ने का अनुरोध करने गई थी। निकाय चुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं का चुनाव है, यही वजह है कि कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

बीएमसी में 227 सीटे हैं और अगले साल जनवरी में चुनाव होने की संभावना है। बीएमसी के 2017 में हुए पिछले चुनावों में कांग्रेस ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और उसे केवल 30 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था।

कांग्रेस और शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक हैं। एमवीए में तीसरा साझेदार शिवसेना (उबाठा) है। शिवसेना (उबाठा) ने मंगलवार को कांग्रेस से संयम बरतने और बीएमसी चुनावों में अकेले चुनाव लड़ने से बचने को कहा था और आगाह किया था कि इस कदम से भारतीय जनता पार्टी को मदद मिलेगी और एमवीए कमजोर होगा।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची