JNU हिंसा पर बोले वरुण धवन, सब चाहते हैं कि शैक्षणिक परिसरों में विद्यार्थी सुरक्षित रहें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2020

इंदौर (मध्यप्रदेश)। जेएनयू परिसर में हाल में हुई हिंसा की निंदा करते हुए बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने मंगलवार को कहा कि ऐसे मामलों में तटस्थ नहीं रहा जा सकता क्योंकि सब लोग चाहते हैं कि शैक्षणिक परिसरों में विद्यार्थी सुरक्षित रहें। जेएनयू हिंसा को लेकर बॉलीवुड के दो खेमों में बंटने के बारे में पूछे जाने पर धवन ने यहां संवाददाताओं से कहा,  मुझे लगता है कि यहां (जेएनयू हिंसा जैसे मामलों में) हम तटस्थ नहीं रह सकते। आपको ऐसे हमलों की निंदा करनी होगी। अगर कुछ लोग अपना चेहरा छिपा कर एक शैक्षणिक संस्थान में घुस सकते हैं और यह सब (विद्यार्थियों पर हमला) हो सकता है, तो यह बहुत खतरनाक और दु:खद है। 

उन्होंने कहा,  अभी हम यह कहने की स्थिति में नहीं हैं कि यह (जेएनयू परिसर में हमला) किसने किया है? पुलिस इसकी तहकीकात करेगी। लेकिन एक भारतीय के तौर पर मुझे हमारी पुलिस और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मैं उम्मीद करता हूं जिन लोगों ने भी यह घिनौनी हरकत की है, उन्हें जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा मिलेगी।  धवन अपनी आगामी फिल्म  स्ट्रीट डांसर 3डी  के प्रचार के लिये यहां आये थे। उन्होंने जेएनयू हिंसा के सवाल पर कहा,  इस मामले को लेकर ट्विटर जैसे माध्यमों पर लोग क्या कह रहे हैं, मुझे इसमें नहीं पड़ना है। मुझे उम्मीद है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है क्योंकि ऐसे मामलों से कहीं न कहीं हम सबको ठेस पहुंचतीहै। हम सब, खासकर विद्यार्थियों के माता-पिता भी चाहते हैं कि उनके बच्चे (शैक्षणिक परिसरों में) सुरक्षित रहें।  

इसे भी पढ़ें: हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं, JNU पर हुआ हमला बहुत दुखद: अजय देवगन

जेएनयू हिंसा मामले में केंद्र सरकार पर बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप के तीखे हमलों के बारे में पूछे जाने पर धवन ने अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने संबंधित सवाल पर कहा,  मैं पिछले तीन दिन से अपनी आगामी फिल्म का प्रचार कर रहा हूं। इसलिये मैंने इन लोगों के बयान नहीं पढ़े हैं।  धवन ने हालांकि कहा,  हम सब शांति और स्थिरता चाहते हैं और इस मकसद के लिए हम सभी भारतीयों को एकजुट होकर काम करना होगा। बहुत आसान होता है कि यहां बैठकर बोल दिया जाये कि यह आदमी गलत है या वह आदमी गलत है। 

प्रमुख खबरें

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत