वेदांता गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर से 1,250 करोड़ जुटाएगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2016

खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 1,250 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। वेदांता लि. ने बंबई शेयर बाजार को आज दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल निदेशकों की एक समिति की 30 सितंबर 2016 को हुई बैठक में 1,250 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनी डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी।

 

पिछले सप्ताह 30 सितंबर को वेदांता ने जीआर अरुण कुमार को पदोन्नत कर समूह का मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया। कुमार लंदन में सूचीबद्ध वेदांता र्सिोसेज के साथ बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध वेदांता लि. दोनों के सीएफओ (मुख्य वित्त अधिकारी) होंगे। इससे पहले, कुमार वेदांता के उप-सीएफओ थे। उन्होंने 30 सितंबर को कार्यभार संभाल लिया।

 

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी