BHU में वाहन ने मारी छात्रा को टक्कर, सुरक्षा कर्मियों से भिड़े छात्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2025

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मंगलवार देर रात छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प हुई, जिसमें जमकर पथराव हुआ और वाहन तथा कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस और प्रादेशिक सशस्त्र पुलिस (पीएसी) की टीम ने तुरंत कैंपस में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

सूत्रों के अनुसार, राजा राम हॉस्टल के पास उस समय तनाव बढ़ गया जब कथित रूप से एक वाहन ने एक छात्रा को टक्कर मार दी। जब छात्र शिकायत करने के लिए सुरक्षा कर्मियों के पास पहुंचे, तो उनके बीच तकरार हो गई।विवाद बढ़ गया और छात्रों ने कथित रूप से एलडी गेस्ट हाउस के पास पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे संपत्ति को नुकसान हुआ। कुछ छात्रों के घायल होने की अनौपचारिक खबरें भी हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को कहा कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और अब तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील