Tamil Nadu से सबरीमाला जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन चाय बागान में पलटा, आठ घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2023

तमिलनाडु से सबरीमाला जा रहे तीर्थयात्रियों का एक वाहन बृहस्पतिवार तड़के केरल के इडुक्की जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम आठ श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के श्रद्धालु पड़ोसी पथनमथिट्टा जिले में स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे। दुर्घटना कुमिली के पास शंकरगिरी में हुई और घटना के समय वाहन में 26 तीर्थयात्री सवार थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे ‘गूगल मैप’ की मदद से यात्रा कर रहे थे और संभवत: घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने पीटीआई-को बताया, ‘‘जब वाहन एक घुमावदार मोड़ पर मुड़ रहा था तब चालक ने अचानक उस पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन बगल के चाय बागान में पलट गया।’’ उन्होंने बताया कि कम से कम आठ श्रद्धालुओं को चोटें आईं और उनमें से एक की हालत गंभीर है।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई