वेनेजुएला विपक्षी नेता ने मादुरो शासन को दिए समर्थन को वापस लेने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2019

कराकस। वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुएदो ने शनिवार को जनसभा में एकबार फिर सेना से निकोलस मादुरो के शासन को दिए समर्थन को वापस लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने विवादों में फंसे राष्ट्रपति मादुरो को सत्ता से बेदखल करने के लिए व्यापक प्रदर्शन करने की घोषण भी की। कराकस में गुएदो ने अपने समर्थकों से कहा कि मादुरो को बाहर करने के लिए सेना का समर्थन जरूरी है लेकिन समय निकल रहा है और हम अनन्तकाल तक इंतजार नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में बिजली संकट, देश का बड़ा हिस्सा अंधकार में डूबा

उन्होंने सेना नेताओं को याद दिलाया कि उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। गुएदो 50 से अधिक देशों का समर्थन मिलने के बावजूद सेना पर से मादुरो की पकड़ कमजोर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे वह अब भी सत्ता में बने हुए हैं। लोगों के जरिए मादुरो पर दबाव बनाना जारी रखने के लिए गुएदो ने कहा कि बुधवार को मई दिवस पर अब तक का देश का सबसे व्यापक प्रदर्शन होगा। सरकार ने भी वार्षिक मई दिवस परेड के हिस्से के तौर पर मादुरो के समर्थन में एक रैली करने का आह्वान किया है।

प्रमुख खबरें

Hardeep Nijjar killing: 3 गिरफ्तार भारतीय अदालत में हुए पेश, कनाडा ने हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया

Rajasthan Highway Accident | सड़कों पर ट्रकों की दादागिरी! राजस्थान हाईवे पर गलत यू-टर्न ले रहे ट्रक में घुसी कार, 6 लोगों की मौके पर ही मौत

बेटा हुआ था शहीद, पिता ने जनजातीय छात्रों को सुनाई वीरता गाथा

Haryana Political Crisis: अगर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया तो जेजेपी भाजपा सरकार के खिलाफ वोट करेगी, दुष्यंत चौटाला का ऐलान!!