IPL 2025: Venkatesh Iyer बने आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी , 23.75 करोड़ में केकेआर ने खरीदा

By Kusum | Nov 24, 2024

आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के लिए टीमों ने दिल खोलकर बोली लगाई है। ऑलराउंडर कैटेगरी के दौरान जब वेंकटेश अय्यर का नाम आया तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए घमासान होगा। खैर, अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस ऑलराउंडर को 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा। 


वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2024 तक कोलकाता की टीम का ही हिस्सा थे। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। अब एक बार फिर कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया है। इस बार केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा। 


बता दें कि, वेंकटेश अय्यर आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी और पहले ऑलराउंडर हैं जो इतने महंगे बिके हैं। केकेआर और आरसीबी के बीच वेंकटेश को खरीदने की होड़ मची। दोनों फ्रेंचाइजी किसी भी हाल में उन्हें  अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन आखिर में केकेआर ने बाजी मारी और उन्हें इतनी बड़ी लगाकर अपनी टीम में दोबारा शामिल किया। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील