Venus रिकॉर्ड्स के मालिक चंपक जैन का निधन, बॉलीवुड ने जताया दुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2019

मुंबई। वीनस रिकॉर्ड्स एवं टेप्स के मालिक और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘जोश’ जैसी फिल्मों के निर्माता चंपक जैन का गुरुवार रात को निधन हो गया। वे 52 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार दिल का दौरा पड़ने से शाम सात बजे जैन की मृत्यु हो गयी। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को सांता क्रूज शमशान घाट पर किया जाएगा। जैन ने हलचल, हमराज, खिलाड़ी जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया था। वे वीनस समूह के सात भाईयों में से एक थे।

इसे भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा क्यों भड़की पूर्व क्रिकेटर फ़ारुख़ इंजीनियर पर? जानें पूरा मामला

चंपक जैन के निधन पर अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट किया कि चंपक जैन जी के अकस्मात निधन से बहुत दुःख हुआ। वे बेहतरीन इनसान थे। उनके साथ मेरी कई स्मृतियां जुड़ी हुई हैं। रतन जैन जी गणेश जैन जी और पूरे वीनस परिवार को मेरी संवेदनाएं। गायक मीका सिंह ने भी चंपक के निधन पर शोध व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि मैं वीनस म्यूजिक के मालिक और मेरे प्रिय मित्र चंपक जैन के निधन पर सदमे में हूं और बहुत दुखी हूं। वे बहुत शालीन और दूसरे की मदद करने वाले व्यक्ति थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

प्रमुख खबरें

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!

अतीत से सबक, आगत से उम्मीद

G RAM G Act: Punjab Assembly का प्रस्ताव संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध: Shivraj Chauhan का कड़ा प्रहार