Vice President Election LIVE Updates: राधाकृष्णन-रेड्डी मुकाबले में मतदान शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने डाला पहला वोट

By Neha Mehta | Sep 09, 2025

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, क्योंकि संसद के दोनों सदनों के सदस्य आज अपने वोट डालेंगे ताकि देश के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जा सके। इस मुकाबले में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा टक्कर होगा। मतदान नई संसद भवन में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा, और मतगणना शाम 6 बजे शुरू की जाएगी। परिणाम उसी दिन शाम तक सामने आने की उम्मीद है। यह चुनाव 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा देने के बाद कराया जा रहा है। भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के पास संसद में बहुमत होने के कारण, इस चुनाव में उन्हें स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है। भारत के अगले उपराष्ट्रपति बनने के लिए किसी उम्मीदवार को कम से कम 391 वोट चाहिए होंगे, और एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को करीब 437 (56%) वोट मिलने की उम्मीद है, जो कि न्यूनतम आवश्यक संख्या से काफी अधिक है। वहीं, बी सुदर्शन रेड्डी को लगभग 323 वोट मिल सकते हैं।

प्रमुख खबरें

India Russia के रिश्तों में नई रफ्तार; President Putin ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापार में सहयोग देने का किया वादा

अमित शाह ने स्वदेशोत्सव 2025 का किया उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिला नया मंच

रूस का भारत को तेल की गारंटी: पश्चिमी दबाव बेअसर, पुतिन ने किया अहम वादा

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर