1971 में भारतीय सेना के सामने सरेंडर वाली तस्वीर शेयर कर अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति ने पाकिस्तान को याद दिलाई उसकी औकात

By अभिनय आकाश | Jul 21, 2021

अफगाननिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने इमरान सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि तालिबान की छवि सुधारने में पाकिस्तान लगा है। सालेह ने कहा कि पाक सेना तालिबान का समर्थन कर रही है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में मिसाइल अटैक की धमकी दी है। अमरुल्ला सालेह ने कहा कि पाकिस्तान की एयरफोर्स तालिबान की मदद कर रहा है। स्पिन बोल्डक इलाके में अफगान सेना की कार्रवाई पर पाकिस्तान ने हमले की धमकी दी है। सालेह ने दावा किया कि पाकिस्तान ने अफगान विमानों पर मिसाइल अटैक की धमकी दी है। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक की बेटी की घर में घुसकर हत्या, देश के प्रमुख व्यवसायी का बेटा अरेस्ट

पाकिस्तानी सेना के सरेंडर वाली तस्वीर के सहारे पाक को याद कराया उसका इतिहास

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने 1971 की एक ऐतिहासिक तस्वीर को ट्वीट किया और लिखा, 'हमारे इतिहास में ऐसी कोई तस्वीर नहीं है और न कभी होगी। हां, कल मैं एक सेकंड के लिए हिल गया क्योंकि एक रॉकेट ऊपर से उड़ता हुआ आया और कुछ मीटर की दूरी पर जा गिरा। प्रिय पाक ट्विटर हमलावर, तालिबान और आतंकवाद इस तस्वीर के आघात को ठीक नहीं कर पाएंगे। कोई अन्य तरीका खोजें।  

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला