Vicky Kaushal Stylish Looks । विक्की कौशल के इन लुक्स को रिक्रिएट करके दिखें हैंडसम हंक

By मिताली जैन | Feb 10, 2023

राज़ी, संजू, सरदार उधम व अन्य कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके विक्की कौशल की बेहद जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वे अपनी एक्टिंग के साथ-साथ गुड लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं और इसलिए फैन्स उनकी तरह ही स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। विक्की कौशल के लुक्स को रिक्रिएट करना इतना भी मुश्किल नहीं है। आप उनके लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आसानी से अपना खुद का एक लुक क्रिएट कर सकते हैं और हर किसी को इंप्रेस कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विक्की कौशल के कुछ बेहतरीन लुक्स के बारे में बता रहे हैं-


विक्की कौशल मोनोक्रोम लुक


विक्की का यह लुक बेहद सिंपल होने के बावजूद भी बेहद ही अट्रैक्टिव है। इस लुक में विक्की ने ऑरेंज कलर की शर्ट के साथ मैचिंग पैंट को स्टाइल किया है। इसके साथ ऑरेंज कलर जैकेट उनके मोनोक्रोम लुक को एक परफेक्ट टच दे रही है। हालांकि, अगर आप ऑरेंज कलर में कंफर्टेबल नहीं हैं तो ऐसे में आप व्हाइट, ब्लू या ब्लैक जैसे कलर को भी अपने लुक का हिस्सा बना सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: इंडियन हो या वेस्टर्न वियर, हर आउटफिट के साथ स्टाइलिश लगेंगे ये बैग्स


विक्की कौशल कुर्ता लुक


अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं या फिर घर में फंक्शन है तो ऐसे में आप विक्की कौशल के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में विक्की ने वी नेकलाइन प्रिंटेड कुर्ते को स्टाइल किया है। इस कुर्ते में उन्हांने क्वार्टर स्लीव्स को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। आप भी विक्की कौशल के इस लुक के साथ व्हाइट कलर पजामे को पेयर करके पहन सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: इस तरह करेंगी आई मेकअप तो नहीं होगा इंफेक्शन का खतरा


विक्की कौशल फंकी लुक


अगर आप केजुअल्स में कुछ हटकर पहनना चाहते हैं तो ऐसे में विक्की कौशल का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। विक्की कौशल ने इस लुक में प्रिंटेड शर्ट के साथ रेड कलर पैंट को स्टाइल किया है। वहीं व्हाइट कलर के स्नीकर्स उनके लुक में एक्स फैक्टर कर रहे हैं। अपने लुक को और भी ज्यादा ट्रेन्डी बनाने के लिए विक्की ने गले में सिंगल चेन और ब्लैक गॉगल्स को भी अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। केजुअल आउटिंग या हॉलिडे पर आप इस तरह के फंकी लुक को कैरी करने पर विचार कर सकते हैं।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची